IQOO Z7 Pro 5G : भारतीय मार्केट मे तहलका मचाने मशहूर कम्पनी IQOO को लॉन्च कर दिया हैं। यह स्मार्टफोन का नाम IQOO Z7 Pro हैं। जो कम प्राइस में बेहतर परफॉर्मेंस देता है, वही कम्पनी इस मोबाइल के साथ 44 वॉट का फास्ट को पेश करती हैं। जिसकी सहायता से यह फोन मात्र 50 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाता है। यह फोन फिलहाल फिलिपकार्ट पर दो वैरिएंट में उपलब्ध हैं । इस फोन के बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के चलते मार्केट में काफी डिमांड है।
Table of Contents
IQOO Z7 Pro 5G प्रोसेसर व बैटरी
IQoo कम्पनी ने यह स्मार्टफोन में Media Tek Dimensity 7200 का फास्टेट 5G प्रोसेसर दिया हैं। यह आपके फोन को लंबे समय तक चलने में बेहतर बनाता हैं, वही इसका हाईएस्ट Antutu स्कोर 728911 हैं। वही IQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 45000mAh की धासु बैटरी दी है । जो 44W के फ्लैश चार्जर के साथ आता हैं। IQoo कम्पनी ने यह स्मार्टफोन में Media Tek Dimensity 7200 का फास्टेट 5G प्रोसेसर दिया हैं। यह 5G स्मार्ट फोन को आप एक बार फुल चार्ज करने पर 7 से 8 घंटे तक लगातार pubg या Free fire गेम का आनंद ले सकते है।
Phone | IQOO Z7 Pro 5G |
Processor | Media Tek Dimensity 7200 |
Betrry | 4500mAh |
Ram | 8/12 |
Rom | 128/256 |
Charger | 44W |
Charging port | Type –C |
Price | 26,680/27,900 |
IQOO Z7 Pro 5G की कैमरा क्वॉलिटी
कम्पनी ने IQOO Z7 Pro 5G स्मार्ट फोन में 64MP का रियर कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया हैं। जो हाई क्वालिटी की पिक्चर व वीडियो बनाने में एक बेहतर अनुभव प्रदान करता हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए कम्पनी ने 16 MP का कैमरा दिया हैं।
IQOO Z7 Pro 5G डिस्प्ले
यह एक शानदार 5G स्मार्ट फोन हैं । जिसे कम्पनी 6.78 इंच फुल्ली एचडी प्लस अलमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया हैं। जो मूवी और गेमिंग के लिए एक बेहतर विकल्प बन जाता है। इसके अलावा कम्पनी इस फोन के साथ Type–C USB केबल मिलने वाला हैं।
IQOO Z7 Pro 5G रैम और कीमत
IQOO Z7 Pro 5G स्मार्ट फोन को कम्पनी ने दो वैरिएंट के साथ पेश किया हैं जिसमे पहले 8/128 स्टोरेज वाले स्मार्ट फोन की कीमत लगभग 26,680 रूपये वही 8/256 स्टोरेज वाले की कीमत लगभग 27,900 रूपये रखी गई हैं।
IQOO Z7 Pro की कीमत कितनी हैं।
IQOO Z7 Pro की कीमत 26,680 से लेकर 27,900 तक फीचर्स के अनुसार रखी हैं।
IQOO Z7 Pro की बैटरी कितने mAh की हैं।
IQOO Z7 Pro की बैटरी 4500mAh की हैं।