मात्र 10,000 की डाउन –पेमेंट पर घर ले आइए Bajaj Pulsar NS125 अब मिलेंगे आकर्षक फीचर्स

Bajaj Pulsar NS125: भारतीय बाजार में टू –व्हीलर्स के सेक्टर में तहलका मचाने बजाज लाया है, अपनी सबसे दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक ,जो  एक स्पोर्टी बाइक भी  हैं । कम्पनी ने यह बाइक को 125 सीसी पॉवरफुल इंजन द्वारा संचालित किया हैं। और 64.75kmpl का माइलेज शक्तिशाली माइलेज प्रदान किया हैं। कम्पनी इस बाइक के साथ ईएमआई प्लान भी दे रही है, यह इसे खरीदने का एक बेहतर विकल्प  बन जाता हैं। चलिए जानते हे इसके फीचर्स, कीमत  व ईएमआई के बारे में।

Bajaj Pulsar NS125 फीचर्स 

यह बजाज की एक प्रीमियम बाइक हैं। जिसे कम्पनी ने मार्केट में लेटेस्ट फीचर्स के साथ उतारा हैं। यह बाइक में आपको एलईडी लाइट , एलईडी हेडलैंप , एलईडी टेल लैंप , शार्प फ्यूल टैंक , डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल ओडोमीटर , टेकोमीटर , फ्यूल गेज , जैसे शानदार फीचर्स मिल जायेंगे । यह बाइक चार आकर्षक कलर विकल्प में उपलब्ध हैं।

BikeBajaj Pulsar NS125
Milage64.75Kmpl
Price106,290 
Engin124.8cc
Fuel tank 12L
Top Speed 105 kmph
Fornt breakDrum
Rear breakDisc

Bajaj Pulsar NS125 का इंजन 

वही बात करे Bajaj Pulsar NS125 के इंजन की तो इसमें कंपनी ने 124.8CC एयर –कूल्ड, सिंगल सिलेंडर , 4 स्ट्रोक DTS I  पॉवरफुल इंजन दिया हैं। जो कि 8500rpm पर 11.8bhp की पॉवर और 7000rpm पर 11Nm का टार्क जनरेट करता हैं।  वही बाइक 64.75Kmpl का माइलेज देती हैं। इसके अलावा बाइक की  12लीटर फ्यूल टैंक क्षमता हैं । यह बाइक का कुल वजन 144kg बताया जा रहा हैं।

Bajaj Pulsar NS125 कीमत

बजाज कम्पनी ने यह बाइक के पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक  और आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया है । वही इसकी कीमत की बात करे तो कम्पनी ने इसकी शुरवाती कीमत लगभग 1,06,290 रुपए एक्स –शोरूम रखी हैं।  ध्यान रहे बाइक की कीमत उसके लोकेशन के हिसाब से कम –ज्यादा हो सकती हैं।

Bajaj Pulsar NS125 Emi 

Bajaj Pulsar NS125 एक दमदार बाइक  हैं। कम्पनी इस बाइक के साथ  ईएमआई प्लान भी दे रही हैं। जिसे आप मात्र 10,000 रूपये की डाउन पेमेंट में घर ला सकते हो जिसके बाद आपको अगले 3 साल तक हर महीने 3,002 रूपये की ईएमआई जमा करनी पड़ेंगी। 

  1. Bajaj Pulsar NS125 की कीमत क्या हैं?

    Bajaj Pulsar NS125 की कीमत लगभग 1,06,290 रुपए हैं।

  2. Bajaj Pulsar NS125 में कितने Cc का इंजन दिया हैं। 

    Bajaj Pulsar NS125 में 124.8CC का इंजन दिया हैं।

उत्तर

Leave a Comment