मार्केट की शान में चार – चांद लगाने आ गई न्यू TVS Apache RTR 160 अब देंगी 61Kmpl का माइलेज 

2024 TVS Apache RTR 160: मार्केट की शान में चार – चांद लगाने आ गई न्यू TVS Apache RTR 160 अब देंगी 61Kmpl का माइलेज।  अब TVS अपने ग्राहकों की डिमांड के चलते पुराने वाहनों को फुल्ली अपडेट के साथ मार्केट में पेश कर रही हैं। जिसमे TVS Apache RTR 160 भी शामिल हैं। जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। कंपनी ने इसमें आधुनिक फीचर्स शामिल किए है। वही कम्पनी का खाना है , कि इस बाइक में 159.7cc का बेहद  शक्तिशाली  इंजन लगा हुआ हैं जो अनेकों कठिनाइयों से भरे रास्ते पर चलने में हमेशा तत्पर रहता है। इसके अलावा यह बाइक मात्र 1लीटर के पेट्रोल में 61 किमीप्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हैं। इस बाइक में कंपनी ने डिजिटल–डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे स्पेशल फीचर्स शामिल किए हैं। इस बाइक का कुल वजन 137किलोग्राम बताया जा रहा हैं।

TVS Apache RTR 160  बेहतरीन फीचर्स से लैस

टीवीएस कंपनी का कहना है कि यह बाइक आधुनिक फीचर्स से लैस हे,जो इसे प्रीमियम बनाने में मदद करती हैं। वहीं इसकी बेकिंग सिस्टम को काफी मजबूत बनाया गया। जिसे बाइक के ब्रेक काफी स्मूथ तरीके से कार्य करता हैं । वैसे तो हम जानते हे कि टीवीएस कंपनी अपनी बाइक्स को बेहद ही बेहतरीन ढंग से डिजाइन करती है इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्पले,एलईडी हेडलैंप, एलईडी लाइट, कॉम्फ्टेबल सीट , एलईडी डीआरएलएस, लो बैटरी इंडिकेटर ,फ्यूल गेजसमेत कई फीचर दिए हैं, वही डिजिटल के रूप में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर , ट्रिप मीटर, टेकोमीटर देखने को मिल जायेंगे।

TVS Apache RTR 160 दमदार इंजन

TVS Apache RTR 160 तीन राइडिंग मोड के साथ आती है , जिसमें पहले urban  दूसरा sports और तीसरा rain के रूप में है वही बात करे इसके इंजन की तो इसमें आपको 159.7Cc 4– स्ट्रोक ,एयर– कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड  इंजन मिल जायेगा ।  जो 17.30bhp की अधिकतम पावर पर 14.73Nm  का पीक टॉर्क जनरेट करता हैं। और इसके इंजन को 5–स्पीड गियर बॉक्स द्वारा संचालित किया हैं। कंपनी का कहना हे कि यह बाइक की फ्यूल  टैंक क्षमता 12 लीटर हैं। इसके अलावा  यह  बाइक 107 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं।

TVS Apache RTR 160 कीमत 

TVS Apache RTR 160 मार्केट में 6  कलर विकल्प में उपलब्ध हैं। जिस वजह से काफी लोग इस बाइक को अपने मन पसन्द कलर विकल्प में खरीद रही हे , इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक ओर रियर में डिस्क ब्रेक दिया हैं।वही इसकी कीमत की बात करे तो यह मार्केट में तीन वैरिएंट के साथ उपलब्ध हैं कंपनी ने इनकी कीमत अलग– अलग फीचर्स के मुताबिक अलग– अलग रखी हैं । जिसमे इसके पहले वैरिएंट की कीमत 1,44,218 रूपये  वही दूसरे वैरिएंट की कीमत 1,47,919 रुपये  ओर इसके तीसरे वैरिएंट या टॉप वैरिएंट के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1,51,568 रूपये ऑन –रोड (दिल्ली )रखी हैं।

किफायती Emi प्लान पर

TVS Apache RTR 160  को आप मात्र 14,000 रूपए की डाउन–पेमेंट कर घर ला सकते हो । जिसके बाद आपको 36 महीने तक 9.7 की दर पर प्रतिमाह 4,037 रूपये को ईएमआई जमा करवानी पड़ेंगी। इसमें आपको कुल लोन अमाउंट 1,25,671 रूपये मिलेंगी।   ध्यान रहे अलग –अलग लोकेशन के हिसाब से TVS Apache RTR 160 की कीमत या ईएमआई प्लान थोड़ा –बहुत अंतर हो सकता है।

TVS Apache RTR 160 के टॉप वैरिएंट की कीमत कितनी हैं।

TVS Apache RTR 160 के टॉप वैरिएंट की कीमत 1,51,568 रूपये ऑन –रोड दिल्ली हैं।

TVS Apache RTR 160 का माइलेज कितना हैं।

TVS Apache RTR 160 में 61Kmpl का माइलेज हैं।

Leave a Comment