DSLR जैसी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और 5000 mAh का बड़ा बैटरी पैक के साथ सस्ते बजट में लॉन्च हो गया हे Realme का ये स्मार्ट फोन जाने कीमत

Realme Narzo N55 : भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के सेक्टर में realme कम्पनी हर दिन अपने सेगमेंट में एक से बेहतर एक धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च किए जा रही है। आज हम इस ही एक स्मार्टफोन के बारे बात करने वाले हे जो दमदार प्राइसेसर,  धाकड़ फीचर्स और बड़ा बैटरी पैक जैसी सुविधाएं से भरपूर है ।  Realme  का यह फोन ग्राहकों के लिए बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। और  सुरक्षा के लिए यह फोन में आपको फिंगरप्रिंट , फैस लॉक , और भी कई टेक्नोलॉजी  देखने को मिल जाएंगी । यह स्मार्ट फोन का पूरा नाम   Realme Narzo N55 रखा हैं।  आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हे यह स्मार्टफोनेकी कीमत प्रॉसेसर , स्टोरेज, और बैटरी पैक के बारे मे।

Realme Narzo N55 कैमरा क्वालिटी

Realme Narzo N55 सस्ते बजट के अंदर आने वाला एक शानदार स्मार्ट फोन हे।  इसके  कैमरा क्वालिटी के बारे ने बात कि जाए तो इसके फ्रंट में साइड में 8MP का सेल्फी का कैमरा दिया हैं। जो सेल्फी लवर्स के लिए कम कीमत के अंदर शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाती है और रियर में 64MP का कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर दिया गया हैं।

Realme Narzo N55

Realme Narzo N55 प्रॉसेसर और डसप्ले 

आपको बता दे कि यह एक 4G स्मार्ट फोन है ,वही Realme ने इस स्मार्ट फोन के जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए इसमें Media Tek Helio G88  का प्रॉसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड हैं। वही इसकी डिस्प्ले के बारे में बात की जाए तो इसमें  6.72 इंच का HD डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 1800×1200 पिक्सल का पर ,90 HZ का रिफ्रेश रेट देता है।

Realme Narzo N55 बैटरी पैक

अगर Realme Narzo N55 स्मार्ट फोन के बैटरी पैक के बारे में बात की तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी पैक देखने को मिल जाता हे जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं।कम्पनी का कहना हे कि यह फोन 29 मिनट के अंदर इस स्मार्ट फोन की चार्जिंग 50% ही जाती हैं।

स्मार्ट फोन का नामRealme Narzo N55 
बैटरी पैक5000 mAh 
डिस्प्ले साइज6.72 इंच फुल्ली एचडी डिस्प्ले
फ्रंट साइड कैमरा8MP 
रियर साइड कैमरा 64 MP 
प्रोसेसर MEDIA TEK HELIO G88  
Realme Narzo N55 स्टोरेज

Realme Narzo N55 4G स्मार्ट फोन को कम्पनी ने दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया हैं। इसके पहले वैरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ आता  है , वही इसका दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

Realme Narzo N55 कीमत

यदि Realme Narzo N55 स्मार्ट फोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी कीमत इसके वेरिएंट के मुताबिक अलग अलग है जिसमे इसके पहले वैरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले स्मार्ट फोन की कीमत 9,999 रॉय रखी गई है। वही इसके दूसरे वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्ट फोन की कीमत 10,999 रूपये रखी हैं।

Realme Narzo N55का बैटरी पैक कितना हैं

Realme Narzo N55 बैटरी पैक 5000 mAh है

Realme Narzo N55 स्मार्ट फोन का प्रोसेसर

Realme Narzo N55 में MEDIA TEK HELIO G88 का प्रोसेसर दिया है।

Leave a Comment