Yamaha MT–15 : भारतीय मार्केट में यामाहा बाइक्स का अपना एक अलग ही स्थान हैं। Yamaha हमेशा अपने किलर लुक , आकर्षक डिजाइन और अपने लंबे माइलेज के बल पर लोग का दिल जीत लेता हैं। यही वजह है कि यामाहा कम्पनी कहा से कहा पहुंच गई हैं। इस बार कंपनी ने अपनी Yamaha MT–15 को मार्केट में उतार दिया हैं। यह बाइक का लुक इतना जबरदस्त ही कि इसका भारतीय सड़कों पर चलते ही यह अपना ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। जिससे यह बाइक भारतीय युवाओं की दिलो की पहली पसंद बन गई हैं। कंपनी ने यह बाइक में 155 सीसी का धांसू इंजन जोड़ा हैं। और इसे सात आकर्षक रंगो में उपलब्ध किया हैं। लेकिन यह बाइक की कीमत इतनी अधिक हे कि यह मध्यम वर्गो के परिवार के लिए खरीदना संभव नहीं हैं। ऐसे लोगो के लिए ईएमआई सबसे बेस्ट विकल्प हैं। इसमें आप आपकी पसंदिता बाइक को कुछ राशि देकर चुका सकते हो उसके बाद हर महीने थोड़ी थोड़ी किस्त जमा करनी पड़ती हैं। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हे इसके फीचर्स, कीमत , इंजन और ईएमआई प्लान के बारे में।
Table of Contents
Yamaha MT–15 के फिचर्स
Yamaha MT–15 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने कई प्रीमियम फीचर्स को शामिल किए हैं। यामाहा ने इसमें डिजिटल टैको मीटर, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज जैसे फीचर्स को जोड़ा है। इसके अलावा इसमें यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, ऑयल इंडिकेटर, साइड स्टैंड जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा आपको बता दूं कि यह बाइक सात आकर्षक रंगो में उपलब्ध हैं, जिससे आप अपनी मन पसंदीदा बाइक को घर ला सकते हैं।
Yamaha MT–15 का इंजन
कंपनी ने यामाहा एमटी-15 बाइक के इंजन को 155 सीसी के सिंगल सिलेंडर ,लिक्विड कूल्ड, इंजन दिया है । जो की 10000 आरपीएम पर 18.1 bhp की अधिकतम पावर और 7000 आरपीएम पर 14.1 Nm का पिक टॉक उत्पन्न करने की क्षमता रखता है कम्पनी के मुताबिक यह बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो कि 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।
Yamaha MT–15 कीमत
यामाहा कंपनी ने यह बाइक को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। जिससे इसके वेरिएंट को फीचर् के मुताबिक अलग अलग कीमतों में उतारा हैं। आपको बता दे कि यामाहा एमटी-15 V2 स्टैंडर्ड की कीमत 1,68,708 रुपए एक्स–ऑन शोरूम है और दूसरे वेरिएंट यामाहा एमटी-15 V2 डीलक्स की कीमत 1,72,708 रूपये एक्स –शोरूम रखीं हैं। वही इसके तीसरे वैरिएंट यामाहा एमटी-15 V2 जीपी एडिशन की कीमत 1,74,208 रूपये एक्स–शोरूम रखी हैं।
Yamaha MT–15 का ईएमआई प्लान
दोस्तों अगर आप यह बाइक को ईएमआई प्लान पर खरीदना चाहते हो तो इसके लिए आप इसे मात्र 20,000 रूपये की डाउन–पेमेंट कर घर ला सकते हो जिसके बाद आपको प्रति माह 5,742 रुपए की किस्त जमा करनी होंगी । इसकी किस्त जमा करने का समय अगले 3 वर्षो का हैं।
Yamaha MT–15 मार्केट में कितने कलर में उपलब्ध हैं।
Yamaha MT–15 मार्केट में सात कलर विकल्प में उपलब्ध हैं।
Yamaha MT–15 बाइक 48 kmpl का माइलेज देती है।