Royal Enfield shotgun 650: दोस्तों भारतीय बाजार में Royal Enfield shotgun 650 बाइक का क्रेज भारत के लोगो के काफी हद तक सर चढ़ हुआ हैं। यह एक स्टाइलिश और पॉवरफुल बाइक हैं, जो आधुनिक फीचर्स पर बेस्ड हैं। Royal Enfield shotgun 650 बाइक का शानदार लुक से सड़को पर चलते वक्त एक आकर्षक अनुभव देता है। कम्पनी ने यह बाइक में आरामदायक बैठने के लिए सीट और एर्गोनोमिक डिजाइन इसे लंबे सफर के लिए योग्य बनाया हे। यह बाइक सड़को पर चलते वक्त कड़क आवाज और शानदार प्रदर्शन के साथ खूब जलवे बिखेरती हैं कंपनी ने ये बाइक के इंजन में 648सीसी का इंजन दिया हैं। इसके अलावा Royal Enfield shotgun 650 के टॉप वैरिएंट की कीमत 3,73,000 रूपये के आस पास रखी हैं। ये एक ऐसी बाइक हे जिसे हर इंसान का चलने का सपना होता हैं। लेकिन Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत थोड़ी ज्यादा होने के कारण मध्य परिवारों के युवाओं ये बाइक को खरीद नहीं पाते । इसलिए कंपनी यह बाइक के साथ ईएमआई प्लान भी देती है। चले इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हे कि रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की कीमत , फीचर, इंजन और इसे ईएमआई पर घर कैसे लाए।
Royal Enfield shotgun 650 का इंजन
यह एक प्रीमियम बाइक है जो काफी आकर्षक लुक प्रदान करती हैं, कंपनी का दावा हे की Royal Enfield shotgun 650 में 648 सीसी पैरेलल ट्विन ऑयल कूल्ड इंजन दिया हैं। जो 7,200 आरपीएम पर 46.4 बीएचपी की अधिकतम पावर देता हे और 5,650 आरपीएम पर 52.3 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6–स्पीड गियर बॉक्स द्वारा लैस हैं। कंपनी इसमें स्मूथ ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया हैं ।
Royal Enfield shotgun 650 के फीचर्स
Royal Enfield shotgun 650 एक शक्तिशाली बाइक हैं ।जिसमे एडवांस के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ईमेल नोटिफिकेशन ,एसएमएस अलर्ट, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी , कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , डिजिटल एनालॉग मीटर , नेवीगेशन सिस्टम , गियर पोजीशन , एलईडी टेल लाइट, ओडोमीटर, टैको मीटर ,फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट , ट्रिप मीटर और समय देखने के लिए घड़ी और कई फीचर्स शामिल हैं।
Royal Enfield shotgun 650 का माइलेज
कम्पनी ने यह बाइक में 27 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज पेश किया हैं। जो 170 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम हैं ।वही इसका कुल वजन 214 kg है। Royal Enfield shotgun 650 मार्केट में 3 वेरिएंट और 4 आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
Royal Enfield shotgun 650 कीमत
Royal Enfield shotgun 650 भारतीय युवाओं की पसंदीता बाइक हैं यह बाइक मार्कट में तीन वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इसके तीनों वैरिएंट Royal Enfield shotgun 650 शीट मेटल ब्लू, ड्रिल ग्रीन और स्टेसील व्हाइट हैं। वही इसकी कीमत की बात की जाए तो कम्पनी ने इसके पहले वैरिएंट की एक्स–शोरूम कीमत 3,59,430 रूपये हैं, और इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत 3,70,138 रुपए हैं वही इसके तीसरे वैरिएंट की कीमत 3,73,000 रूपये हैं।
Royal Enfield shotgun 650 का ईएमआई प्लान
यदि आप Royal Enfield shotgun 650 बाइक को ईएमआई पर खरीदना चाहते हो तो इसके लिए आपको 65,000 रूपये की डाउन पेमेंट करना होगा । इसके बाद आपको प्रतिमाह 12% की ब्याज दर पर 13,000 रुपए की राशि किस्त के रूप में अगले 3 वर्षो तक जमा करना पड़ेगा।
ध्यान दे– Royal Enfield की बाइक की कीमत और ईएमआई प्लान अलग अलग राज्यों और शहरो के मुताबिक थोड़ी बहुत कम ज्यादा हो सकती हैं। इसलिए आप Royal Enfield shotgun 650 बाइक के बारे में और अधिक जानने के लिए आपके नजदीकी डीलरशीप या Royal Enfield के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
Royal Enfield shotgun 650 का कुल कितना वजन हैं।
214 kg
Royal Enfield shotgun 650 कितना माइलेज देती हैं
27 Kmpl