Royal Enfield की इस वैरिएंट के लाखो लोग हुए दीवाने Pulsar और Hunter का करेंगी मुकाबला

Royal Enfield shotgun 650 : भारतीय युवाओं के लाखों दिलों पर राज करने वाली बाइक में से एक रॉयल एनफील्ड भी  शामिल है, दोस्तो रॉयल एनफील्ड बाइक का क्रश दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है। यह बाइक खासियतों से भरपूर है, यह दिखने में तो शानदार है ही लेकिन माइलेज में भी दमदार हैं।  कंपनी नहीं से शानदार फीचर्स और नया वेरिएंट के साथ लांच किया है जो रॉयल एनफील्ड 350 से कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और शानदार लुक देखने को मिलने वाला है।  कंपनी के मुताबिक इस बाइक के साथ कुल चार कलर विकल्प पेश किए गए हैं वही रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को 648 सीसी इंजन द्वारा संचालित किया है यह बाइक के दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक नजर आने वाले हैं,  आगे पोस्ट के द्वारा जानते हे इसकी कीमत, फीचर्स, माइलेज और भी बहुत कुछ।

Royal Enfield shotgun 650 के फीचर्स

यह कंपनी की सबसे शानदार बाइक है जो सभी बाइकों से हटके इस बाइक में कंपनी ने कुछ शानदार फीचर्स शामिल किए हैं, रॉयल एनफील्ड shotgun 650  में ट्रिप नेवीगेशन, विंगमन एप, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग एप और यूएसबी पोर्ट और फूल एलइडी लाइटिंग सिस्टम जैसे खास फीचर्स शामिल किए हैं  इसके अलावा इसमें आपको एनालॉग स्पीडों मीटर, एनालॉग ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर , डिजिटल टैको मीटर, फ्यूल गेज, ओर कई फीचर्स दिए हैं , वही इस बाइक में आपको कुल      चल कलर विकल्प मिल जायेगे जिसमे ऑप्शन स्टैंसिल व्हाइट , ड्रिल ग्रीन, प्लाज्मा ब्लू, और सेट मेटल ग्रे जैसे कलर विकल्प दिए गए हैं , इसमें स्टेंसिल व्हाइट टॉप मॉडल हैं।

Royal Enfield shotgun 650 का इंजन

अगर इंजन की बात की जाए तो सिर्फ  रॉयल एनफील्ड का नाम ही काफी है क्योंकि रॉयल एनफील्ड 350 में कंपनी ने बेहद ही दमदार इंजन पेश किया है, जो लोगों को काफी पसंद भी आयी है इस वजह से कंपनी ने  रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648 सीसी पैरेलल ट्विन ऑयल कूल्ड धांसू इंजन दिया हैं, जो कि 7250 rpm पर 46.4bhp की पॉवर वही 5,650rpm पर 52.3 Nm का पीक टार्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। रॉयल एनफील्ड ने इसके इंजन को 6–स्पीड गियर बॉक्स द्वारा संचालित किया हैं। यह बाइक 1लीटर पेट्रोल पर  22 केएमपीएल का माइलेज देती है। वहीं इसका कुल वजन 214kg बताया जा रहा हैं।

Royal Enfield shotgun 650 की कीमत

कंपनी ने रॉयल एनफील्ड 350 की कीमत लगभग 2.20 लाख रुपए रखी है , लेकिन इस Royal Enfield shotgun 650 के बेहतर फीचर्स को  और शानदार कलर विकल्प शामिल करने के कारण इसकी कीमत में थोड़ी बड़ोत्री की गई हैं, आपको बता दे कि यह बाइक तीन वैरिएंट के साथ आती है जिसमें रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 शीट मेटल ग्रे की कीमत 3,59430 रूपये रखी गई हैं , और रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 प्लाज्मा ब्लू और ड्रिल ग्रीन वेरिएंट की कीमत 3,70138 रूपये रखी हैं वही इसके स्टेसिल व्हाइट  टॉप वैरिएंट की कीमत 3,73,000 रुपए ऑन रोड दिल्ली रखी गई हैं।

Royal Enfield shotgun 650 का ईएमआई प्लान

 दोस्तो अगर आपको यह बाइक पास है , लेकिन कीमत जान कर परेशान हो गए हो तो आज हम आपके लिए ईएमआई प्लान भी ले आए हैं, जिसमे आप मात्र 40,000 रूपये की डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हो, जिसके बाद आपको प्रति माह लगभग 11,476 रूपये  की राशि अगले 3 वर्ष तक  जमा करनी होंगी। 


  1. Royal Enfield shotgun 650 में कितने सीसी का इंजन दिया गया हैं।

    Royal Enfield shotgun 650 में 648सीसी का पैरेलल ट्विन ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया हैं।

  2. Royal Enfield shotgun 650 के टॉप मॉडल की कीमत कितनी हैं।

    Royal Enfield shotgun 650 के टॉप मॉडल की कीमत 3,73,000 ऑन–रोड दिल्ली रखी गई हैं।

Leave a Comment