Royal Enfield की वाट लगाने मार्केट में अपने कदम रख चुका हे Honda की ये कंटाप बाइक, जबरदस्त फीचर्स के साथ देंगी दमदार माइलेज

New Honda CB350 : भारतीय बाजार में Honda की अपनी एक अलग ही पहचान हैं। दोस्तो होंडा अपने बाइक्स के शानदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के बल पर जाना जाता हैं। इस बार होंडा कम्पनी ने अपने सेगमेंट की सबसे खूबसूरत बाइक्स को लॉन्च कर दिया हैं। यह बाइक का नाम Honda CB350 बताया गया है, जिसका लुक Royal Enfield से मिलता जुलता हैं। यह बाइक को देख लोगो का यह कहना हे कि अब रॉयल एनफील्ड का मार्केट से खेल खत्म हो चुका  हैं , क्योंकि New Honda CB350 बाइक की कीमत रॉयल एनफील्ड से कम रखी गई हैं, जो मध्यम वर्गो के परिवारों के बजट में भी बिल्कुल फिट बैठती हैं। आइए इस पोस्ट के द्वारा जानते हे New Honda CB350 की कीमत, फीचर्स व इंजन के बारे में ।

New Honda CB350 का इंजन 

Honda कम्पनी ने इस धांसू बाइक में 349 सीसी का काउंटर बैलेंस्ड, एयर कूल्ड इंजन से जोड़ा गया है, जो की 5,500 आरपीएम पर 21.7 bhp की पावर देता है और 3000 आरपीएम पर 24.4 Nm का पीक टार्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है, होंडा द्वारा इस बाइक के इंजन को पांच स्पीड गियर बॉक्स द्वारा संचालित किया गया है। यह बाइक 45.8 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं। वहीं इसके आगे और पीछे के पहियों में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है।  और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 15.2 लीटर हैं।

New Honda CB350
New Honda CB350 Bike

New Honda CB350 के फीचर्स 

अगर इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें एलईडी लाइट, एलइडी हेडलैंप,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,  डिजिटल टेकोमीटर का इस्तमाल किया हैं । वही इसमें एडवांस्ड फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,  यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा कम्पनी का कहना हे कि यह बाइक मार्केट में सात आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। जिसके नाम एथलेटिक ब्लू मैटेलिक, पियर सिरेन ब्लू,  मैट मैसिव ग्रे मैटेलिक, और ग्रीन मैटेलिक ,  पियर नाइट स्टार ब्लैक, प्रेशियस रेड मैटेलिक है।

New Honda CB350  की कीमत 

सूत्रों के मुताबिक यह बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कड़ी टक्कर देने वाली हैं, वही इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहले वेरिएंट की एक्स–शोरूम कीमत 1,99,900 रूपये रखी हैं, वही दूसरे वेरिएंट की एक्स–शोरूम कीमत 2,17,800 रुपए के आस–पास रखी हैं। वही यह बाइक का कुल वजन 187 kg है।

New Honda CB350 का मुकाबला

दोस्तों होंडा सीबी 350 का डिजाइन और लुक रॉयल इनफील्ड की बाइक से काफी मिलता जुलता है जो सीधे-सीधे  बुलेट  को कड़ी चुनौती पेश करता है, क्योंकि Honda CB350 का लुक लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है कम्पनी ने इस बाइक में मेटल फेडर और स्टाइलिश स्टिकर्स का उपयोग किया हैं। 

New Honda CB350 में कितने CC का इंजन लगा हुआ हैं।

New Honda CB350 बाइक में 349सीसी का इंजन लगा हुआ हैं।

New Honda CB350 कितने रंगो में उपलब्ध हैं।

New Honda CB350 7 रंगो में उपलब्ध हैं।

Leave a Comment