Honda CD 110 Dream : भारतीय बाजार मैं मशहूर कंपनी होंडा मोटोकॉर्प का बोलबाला हो रहा है आए दिन Honda कंपनी एक से बढ़कर एक धांसू बाइक लॉन्च करने में जुटी हुई है ,जिससे ग्राहकों का होंडा की बाइक्स की ओर आकर्षण बढ़ता जा रहा है। इस बार कम्पनी ने Honda CD 110 Dream बाइक को मार्केट में BS6 अपडेट के साथ पेश कर चुकी हैं, हो शानदार लुक, दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज जैसी खूबियों से बेमिसाल हैं। कम्पनी का कहना हे कि Honda CD 110 Dream मोटरसाइकिल मार्केट में सिर्फ 1 वैरिएंट में उपलब्ध हैं। और 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखता है।
Honda CD 110 Dream बाइक इंजन
Honda CD 110 Dream अपने कमाल के लुक और माइलेज के दम पर जानी जाती है, कम्पनी ने इसी बात को गौर में रख कर इसमें 65 किलो मीटर प्रति लीटर का लंबा माइलेज दिया हैं। और इसकी 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी हैं। यदि इसके इंजन के बारे में बात करे तो इसमें 109.51सीसी का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया हैं। जो की 6.47 बीएचपी की पॉवर पर 9.30 Nm का पिक टार्क जनरेट करता हैं। और इसके इंजन को 4–स्पीड गियर बॉक्स द्वारा जोड़ा हैं। यह मोटरसाइकिल का कुल वजन 112 kg है।
Honda CD 110 Dream बाइक के फीचर्स
Honda CD 110 Dream 4 आकर्षक कलर विकल्प में उपलब्ध हैं। वही इसके फीचर्स के बारे में बात की तो इसमें आपको डीसी हैडलाइट, स्टार्ट स्टॉप स्विच , इकविलिजी कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम , साइड स्टैंड इंजन, ट्यूब लैस टायर , स्पीडो मीटर, ओडोमीटर, किक एंड सेल्फ स्टार्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेलोजन हेड लाइट, टेल लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेशन , टर्न सिग्नल लैंप के लिए बल्ब , लॉ फ्यूल इंडिकेटर आलय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए हैं।
Honda CD 110 Dream बाइक की कीमत
Honda CD 110 Dream बाइक भारतीय बाजार में केवल 1 वैरिएंट और 4 आकर्षक कलर विकल्प के साथ उपलब्ध हैं। वही इस मोटरसाइकिल के दोनो पहियों में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया हैं। वही Honda CD 110 Dream बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी शुरूआती एक्स–शोरूम कीमत 73,400 रूपये के आस–पास रखी हैं। आप honda की इस मोटरसाइकिल को ईएमआई प्लान पर भी खरीद सकते हो जिसके बाद आपको अगले 3 वर्षो तक शोरम द्वार कुछ तय की गई राशि किस्त के रूप में हर महीने जमा करनी पड़ती हैं
ध्यान दें – Honda CD 110 Dream बाइक की कीमत और ईएमआई प्लान राज्यों और शहरो के लोकेशन के मुताबिक अलग अलग हो सकती हैं। यह बाइक की ईएमआई प्लान या इसी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप Honda की ऑनलाइन वेबसाइट पर जा सकते हो।
73,400 रूपये एक्स शोरूम कीमत
65 किलो मीटर प्रति लीटर