Bajaj Pulsar NS125 का  हाजमा बिगाड़ देगा Honda का ये नया मॉडल , टनाटन फीचर्स  के साथ मिलेगा दमदार माइलेज।

Honda CB 125R:  दुनिया भर में टू–व्हीलर्स कम्पनी अपने बेहतर परफॉर्मेंस और दमदार इंजन के दम पर लाखो युवाओं के दिलो पर राज कर रही हैं।  एक बार फिर मशहुर कम्पनी होंडा ने Honda CB 125R बाइक को मार्केट में उतार दिया हैं। यह बाइक पूरी तरह से  स्टाइलिश लुक और एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर हैं।  यह एक स्पोर्टी बाइक हे, जो राइडर्स के लिए लंबे सफर पर चलने पर आराम का अनुभव दिलाता हैं। कम्पनी के मुताबिक यह बाइक  में 125 सीसी का दमदार इंजन पेश किया हैं। ये स्पोर्टी लुक वाली स्टाइलिश बाइक टीवीएस राइडर 125, बजाज पल्सर एनएस 125 , और हीरो एक्सटर्म 125 बाइक को कड़ी चुनौती देती है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हे Honda CB 125R बाइक की कीमत , फीचर्स और इंजन के बारे में।

Honda CB 125R feachers

Honda की यह शानदार बाइक अपने अट्रैक्टिव लुक और परफॉर्मेंस के दम पर भारतीय युवाओं की सबसे लोकप्रिय बाइक बन चुकी हे, यह बाइक पूरी तरह से एडवांस फीचर्स से भरी हुई हैं। इसमें आपको  मोबाइल एप, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, पिलियन फुटरैस्ट, सेक्यूरेटी सिस्टम, और एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लाइट ,  डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल अलार्म, आरपीएम और गियर डिस्प्ले,  डिजिटल फ्यूल गेज , गियर इंडिकेटर, पास लाइट, जैसी फीचर्स से भरपूर हैं।

Honda CB 125R

Honda CB 125R engin and milage

Honda ने यह बाइक में 124.9 सीसी का लिक्विड–कूल्ड, 4 स्ट्रोक , 4 वॉल्व, डीओएचसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हैं, जो कि 10,000 आरपीएम पर 14.7 PS की पॉवर देता हे।  वही 8,000 आरपीएम पर 11.6Nm का पीक टार्क जनरेट करता हैं। इसके इंजन में 6–स्पीड गियर बॉक्स संचालित किया हैं। यदि इसकी माइलेज की बात करे तो यह स्पोर्टी बाइक 45.5 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं।  वही इसकी टॉप स्पीड 120 किलो मीटर प्रति घंटे की हैं। और इसकी फ्यूल कैपिसिटी 10.1 लीटर की हैं। Honda CB 125R स्पोर्टी बाइक का कुल वजन 130 kg हैं।

Honda CB 125R price

Honda CB 125R स्पोर्टी बाइक अपने दमदार इंजन के दम पर छाई हुई है,  जो मार्केट में 4 शानदार कलर विकल्प पर उपलब्ध हैं। जो मैट सिनोस ग्रे मैटेलिक, रिफ सी ब्लू मैटलिक, पर्ल कुल व्हाइट, पर्ल स्प्लेंडर रेड कलर हैं। वही इसके दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया हैं। यदि इसकी कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी ऑन रोड दिल्ली कीमत 1,10000 रूपये के आस पास रखी गई हैं।

ध्यान दे – Honda CB 125R स्पोर्टी बाइक की कीमत अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग हो सकती हे। Honda CB 125R बाइक के बारे में और अधिक या इसकी सटीक कीमत जानने के लिए आप होंडा के ऑनलाइन वेबसाइट पर

Honda CB 125R बाइक का माइलेज कितना हैं

45.5 Kmpl का माइलेज देती हैं

Honda CB 125R में कितने सीसी का इंजन दिया हैं

Honda CB 125R में 124.9सीसी का इंजन दिया हैं

Leave a Comment