Hero HF Deluxe: दोस्तों भारतीय बाजार की दोपहिया वाहन के सेक्टर की सबसे बड़ी और मशहूर कंपनी हीरो मोटोकार्प अपने मोटरसाइकिल दमदार माइलेज और बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर जानी जाती हैं। आज हम बात करने वाले हे Hero HF Deluxe बाइक के जिसे कम्पनी ने अपडेट के साथ ने मॉडल को लॉन्च किया हैं। यह बाइक में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस और दमदार फीचर्स देखने को मील जायेंगे। इसके अलावा इसमें 97.2 सीसी का शक्तिशाली इंजन पेश किया हैं। जिसे कम्पनी ने सस्ते बजट में मार्केट के अंदर उतारा हैं। वही यह बाइक 70 किलो मीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती हैं। जो राइडर के लिए लंबे सफर पर चलने के लिए तत्पर बनाती हैं। ये बाइक का कुल वजन 112Kg है । अगर आप हीरो की यह बाइक को खरीदना चाहते हो और लेकिन आपके पास बजट थोड़ा कम है तो आप इसे फाइनेंस पर घर ला सकते हो। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हे Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल की कीमत , फीचर्स , इंजन और ईएमआई प्लान के बारे में।
Hero HF Deluxe के फीचर्स
अगर Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो हीरो ने स्मार्ट फीचर के तौर पर यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम का विकल्प दिया हैं । और इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑडोमीटर, स्पीडो मीटर, ट्यूबलेस टायर , एलईडी लाइट, एलईडी हेड लैंप, साइड स्टैंड, साइड इंडिकेटर , एलाय व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल किया हैं।
Hero HF Deluxe का इंजन
दोस्तो हीरो मोटोकार्प के टू–व्हीलर्स सेगमेंट की सबसे दमदार मोटरसाइकिल में से एक new Hero HF Deluxe को बेहतर परफॉर्मेंस और कफायती इंजन साथ लॉन्च किया है, कम्पनी ने यह बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड,4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हैं, जो कि 8000 आरपीएम पर 8.02 PS की अधिकतम पावर देता है और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कम्पनी ने इसके इंजन को 4–स्पीड गियर–बॉक्स द्वारा संचालित किया हैं। इसकी फ्यूल कैपिसिटी 9.6 लीटर की हैं। और 85 किलो मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती हैं।
Hero HF Deluxe कीमत
2024 Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल एक प्रीमियम बाइक हैं। कम्पनी ने ओल्ड हीरो एचएफ डिलक्स को अपडेट कर ढेरो फीचर और दमदार इंजन के साथ पेश किया है। जो BS6 टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, वही इसके दोनो पहियों में ड्रम ब्रेक का उपयोग किया हैं, ये बाइक 6 वैरिएंट और 9 आकर्षक कलर विकल्प में उपलब्ध हे, और अगर इसकी कीमत की बात करे तो इसकी एक्स–शोरूम कीमत 59,999 रुपए रखी हैं। और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 69,419 रुपए के आस–पास रखी हैं।
Hero HF Deluxe ईएमआई प्लान
अगर आप Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल को ईएमआई प्लान के साथ खरीदना चाहते हो तो इसे आप 10,000 रुपए की डाउन–पेमेंट कर घर ला सकते हो । जिसके बाद अगले 36 महीने तक 12% की ब्याज दर पर हर महीने 2,372 रुपए की राशि किस्त के रूप में जमा करनी पड़ेंगी।
ध्यान दे– दोस्तो Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल की कीमत और ईएमआई प्लान अलग–अलग राज्य और शहरो के मुताबिक अलग–अलग हो सकती हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हो तो आप अपने नजदीकी डीलरशीप जाकर संपर्क कर सकते हैं।
Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल के टॉप वैरिएंट की कीमत 69,419 रुपए ऑन रोड दिल्ली रखी हैं
Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल का माइलेज 70Kmpl का हैं।