वाह क्या बात हे! अब Bajaj Pulsar N160 को मात्र 10,045 रूपये में अपना बनाए ।

Bajaj Pulsar N160: हर युवाओं की ख्वाहिश होती है कि उसके पास एक स्टाइलिश बाइक हो। वही उसके साथ उसका काफी दमदार माइलेज हो और शानदार फीचर्स हो । इसी बात को ध्यान में रख कर वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ने अपनी सेगमेंट की सबसे धांसू बाइक को लॉन्च कर दी हैं। बता दे कि यह बाइक में एडवांस फीचर्स को भी  शामिल किया हैं, जो यह बाइक को भी प्रीमियम बनाती हैं। इसके अलावा यह बाइक का लुक डिजाइन, और स्टिकर्स  देखने में काफी शानदार नजर आते हैं । जिसकी मदद से यह बाइक को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं।  कंपनी का कहना है किया भाई 164 सीसी का इंजन दिया है जो राइडर को लंबे से लंबे सफर पर चलने में मदद करता है।अगर आपको भी यह बाइक काफी पसंद आई हे लेकिन आपके पास फिलहाल इतना बजट नहीं हैं तो आप  Bajaj Pulsar N160 को फाइनेंस करा कर भी ला सकते हैं। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हे Bajaj की यह धांसू बाइक को फाइनेंस करा कर घर पर कैसे लाए और इसके फीचर्स ,कीमत व इंजन के बारे में।

Bajaj Pulsar N160 का इंजन 

कम्पनी ने Bajaj Pulsar N160 स्पोर्टी बाइक में 164.4cc का ऑयल कूल्ड ,सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टर bs6 फेस टू इंजन द्वारा संचालित किया है। इसके इंजन की सहायता से यह बाइक 8,750 आरपीएम पर 15.1 bhp की अधिकतम पावर देता है, वही 6,750 आरपीएम पर 14.6 Nm  का पिक टॉक जनरेट करता है। कम्पनी ने इसके इंजन को 5–स्पीड गियर बॉक्स द्वारा जोड़ा है। वहीं यह बाइक 51.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जिसकी टैंक की फ्यूल कैपिसिटी 14 लीटर की हैं।

Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स

Bajaj Pulsar N160 स्पोर्टी बाइक में कम्पनी ने  यह बाइक में फ्यूल लो  इंडिकेटर, फ्यूल गेज, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,  गियर इंडिकेटर,  लो फ्यूल इंडिकेटर , लो बैट्री इंडिकेटर , तेल इंडिकेटर ,सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर , वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म,   एलईडी हेडलाइट,  एलईडी टर्न सिग्नल लाइट,  एलइडी टेल लाइट , पास लाइट,  डिजिटल मीटर,  डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल टेकोमीटर  और  भी  बोहत से फीचर्स शामिल किए हे वही इसमें एडवांस के तौर पर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का ऑप्शन दिया गया हैं।

Bajaj Pulsar N160 की कीमत

आपको बता दे कि Bajaj Pulsar N160 एक स्पोर्टी बाइक हैं। जिसे कंपनी ने मार्केट में तीन वैरिएंट और तीन अलग–अलग रंगो  के साथ लांच किया हैं। जिसने इसकी पहले वेरिएंट की कीमत करीब 1,22,959 रुपए एक्स –शोरूम रखी है वहीं इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,30,524 रुपए एक्स –शोरूम एक शोरूम रखी है। और इसके तीसरे या टॉप वेरिएंट की कीमत 1,33,015 रूपये रखी हैं। वही इसके रंगो की बात करे तो इसमें कैरेबियन ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक और रेसिंग रेड रंगो के विकल्प दिए हैं।

Bajaj Pulsar N160 का ईएमआई प्लान

अगर Bajaj Pulsar N160 बाइक के ईएमआई प्लान के बारे में बात की जाए तो इसे आप मात्र 10,045रूपये की डाउन–पेमेंट करने के बाद बैंक द्वारा आपको 1,34,721 रूपये की राशि लॉन के तौर पर दी जाती है । जिसे भरने के लिए आपको 10% की ब्याज दर पर हर महीने  4,865 रूपये की राशि अगले 3 वर्षो तक जमा करनी होंगी।

ध्यान दे–  Bajaj Pulsar N160 बाइक की कीमत व ईएमआई प्लान अलग –अलग लोकेशन के हिसाब से अलग –अलग हो सकती हैं। अगर आप Bajaj Pulsar N160 बाइक को खरीदना चाहते हो तो आप इसे आपके नजदीकी शोरूम या बजाज के वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हो।


Bajaj Pulsar N160 के टॉप वैरिएंट की कीमत कितनी हैं।

Bajaj Pulsar N160 के टॉप वैरिएंट की कीमत 1,33,015 रूपये हैं।

Bajaj Pulsar N160 बाइक कितने वैरिएंट में उपलब्ध हैं।

Bajaj Pulsar N160 बाइक 3 वैरिएंट में उपलब्ध हैं।

Leave a Comment