2024 Jawa 350: भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी जावा ने टू–व्हीलर सेगमेंट में अपनी न्यू जावा 350 को लॉन्च किया हैं। यह बाइक लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है क्योंकि यह बाइक में आपको कम कीमत के अंदर बुलेट की तरह डिजाइन, लुक तथा उसे बेहतर फीचर्स मिल जाएंगे।यह एक शानदार बाइक साबित होने वाली है जिसमें कंपनी ने 334 सीसी का इंजन दिया है जो कि लंबे से लंबे सफर पर चलने का दम रखता है। वही इसमें एडवांस के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जीपीएस सिस्टम शामिल किए हैं। कंपनी का यह बाइक के बारे में यह भी करना है कि यह बाइक 32 केएमपी का माइलेज देती हैं। वहीं इसकी इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स द्वारा संचालित किया गया है अगर आप Jawa 350 बाइक को खरीदना चाहते हैं ,पर फिलहाल आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इसे ईएमआई प्लान पर भी घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको प्रतिमा थोड़ी-थोड़ी राशि जमा करनी होगी। आई इस पोस्ट के बारे में जानते हैं जावा 350 बाइक को ईएमआई प्लान पर कैसे ले, इसके फीचर्स, कीमत, इंजन व माइलेज के बारे में ।
Jawa 350 Bike के फीचर्स
आपको बता दे की कंपनी ने Jawa 350 बाइक में एलईडी हेडलाइट, फ्यूल टैंक , फ्लैट सीट , साइड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम , टाइमर क्लॉक जैसे आधुनिक फीचर्स दिए हैं। और इसके सामने की तरफ गोल हेडलैंप दिया हे, जो दिखने में काफी आकर्षक नजर आता हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल टैको मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, बल्ब नेगिवेशन बटन , एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर,डिजिटल कंसोल जैसे और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
Jawa 350 Bike का इंजन
जावा कंपनी ने अपनी यह बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक ,लिक्विड–कूल्ड इंजन दिया है , जो की 22.57 PS की पावर पर 28.1एमएम का पीक टार्क जनरेट करता है। यह बाइक की 13.2 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता दी गई हैं। वही इसके दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया हैं।
Jawa 350 Bike की कीमत
दोस्तों अगर जवाब 350 बाइक की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने यह बाइक की एक्स– शोरूम कीमत 2,14,950 रुपए बताई गई हैं । जो की royal Enfield के कीमत से काफी कम हैं। यह बाइक होंडा CB350 और रॉयल एनफील्ड 350 बाइक से कड़ा मुकाबला होने वाला हैं।
Jawa 350 Bike माइलेज
जावा कंपनी मैं यह बाइक में 334 सीसी का शक्तिशाली इंजन पेश किया है। जो लंबे से लंबे सफर तक चलने का दम रखता है इस वजह से कंपनी ने यह बाइक में भी काफी जबरदस्त माइलेज दिया हैं, Jawa 350 30Kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं। वही यह बाइक 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं।
Jawa 350 Bike ईएमआई प्लान
दोस्तो अगर आप Jawa 350 बाइक को खरीद कर अपना बनाना चाहते हो तो आप इसे मात्र 40,000 रूपये की डाउन– पेमेंट कर घर ला सकते हो। जिसके बाद आपको अगले 36 महीनो के लिए मात्र 6,261 रूपये की राशि जमा करनी होंगी।